मुख्य खबरें बलिया : पत्रकार रतन सिंह के फरार हत्यारों पर 25 हजार का इनाम

0
ब्रेकिंग न्यूज़,मुख्य खबरें,बड़ी खबरें,चंद्रग्रहण,जन्माष्टमी,मुख्य समाचार

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया

मुख्य खबरें- पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद से फरार चार आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया है। उनकी सूचना देने या गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का यह पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं, कोर्ट ने भी आरोपियों की गिरफ्तार के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने पत्रकार के फरार हत्यारों को इनामी अपराधी घोषित करने की पुष्टि ही है।बता दें, जिले के फेफना थाना क्षेत्र के फेफना गांव निवासी रतन सिंह सहारा समय निजी टीवी चैनल के पत्रकार थे। सोमवार रात गांव कुछ बदमाशों ने प्रधान के घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों के अनुसार रतन जान बचाने के लिए ग्राम प्रधान के घर में घुसे। हमलावर पीछा करते हुए घर में घुस गए। एक-एक कर तीन गोलियां उन्हें मारीं, जिससे रतन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। 
इस से पुलिस का मनोबल बढेगा और अपराधी भयभीत होगें। 
मुख्य खबरें

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top