एसबीआई पेंशनर्स कोरोना से जंग लड़ने आए आगे, सीएम को 2.50 लाख का दिया चेक

0

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री से बातचीत करते एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ

प्रदेश में कहर बरपा रहे कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पेंनशनर्स आगे आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री काेविड-19 राहत कोष में 2.50 लाख रुपये का चेक भेट किया है। पेंशनर्स का कहना है कि हमारा एसोसिएशन जरूरतमंदों की मदद लगातार कर रहा है। आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए खाने, दवाओं से लेकर कपड़े का लगातार इंतजाम कर रहा है।

लखनऊ मंडल के भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्हें एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री कोविड-19 सहायता कोष में 2.50 लाख रुपये का चेक उन्हें भेट दिया। एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने पेंशन से अंशदान कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए धन एकत्रित किया है। जिससे जरूरतमंदों के लिए भोजन एवं दवा आदि का इंतजाम किया जा सके। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के उपमहासचिव अतुल स्वरूप, आंचलिक सचिव जीसी अग्रवाल एवं लखनऊ के जिला सचिव जीएस भण्डारी हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिल कर ही उन्हें चेक भेंट किया है। इससे पहले एसोसिएशन के पदाधिकारी 2.50 लाख रुपये प्रधानमंत्री कोविड सहायता कोष में जमा करा चुके हैं। एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि संगठन के सभी सदस्य करोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए संकल्पित हैं। एसोसिएशन के स्तर से समय-समय पर कैंप लगाकार खाने का वितरण कराया गया है। जरूरतमंदों के लिए पहनने के लिए कपड़े, छोटे बच्चों के लिए फल-दवाओं आदि का भी वितरण कराया गया है। एसोसिएशन आगे भी समाज के विभिन्न वर्गों एवं जरूरतमंदों के लिए सामाजिक कार्य सदैव करता रहेगा।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top