- पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद ईंट से कुचल दिया था युवक का चेहरा
- युवक की कर दी हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, दो हो गए फरार
- बीटा दो कोतवाली क्षेत्र का मामला, बुलंदशहर के निवासी हैं आरोपी, दो फरार
दोस्त की पत्नी व सास के साथ अवैध संबंधों के कारण रविवार देर रात एक युवक की उसके दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित नट की मढैया निवासी युवक का शव गांव के बारात घर में लहूलुहान अवस्था में मिला है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले मिलन के रूप में हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि मिलन कई बार अपने दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बनाने के लिए रात दो बजे उसके घर चला जाता था। यह बात पांच दिन पहले आरोपी को पता चली तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
बीटा दो कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि प्लंबर का काम करने वाले युवक मिलन की हत्या उसके पांच दोस्तों ने गला दबाकर कर दी। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ईंट से बुरी तरीके से कुचल दिया। जांच में पता चला है कि मिलन के अपने दोस्त की पत्नी व सास से अवैध संबंध थे, जिसका उसके दोस्त ने विरोध किया था। इसे लेकर विवाद हुआ था, आरोपियों व उसके चार दोस्तों ने मिलन की हत्या कर दी। हत्या के आरोप में पुलिस ने मिलन के तीन दोस्तों कृष्ण, अरुण व पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है, तीनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं। हत्या में शामिल दो अन्य फरार हैं।
if you have any doubt,pl let me know