- अहम तथ्य
विमान में क्रू मेंबर समेत सवार थे 190 यात्री, दृश्यता कम होने से हुआ हादसा
शाम 7.45 बजे हुआ हादसा, वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से आ रहा था विमान
रनवे से फिसल कर खाई में गिरा, दो टुकड़ों में टूटा विमान, बचाव कार्य जारी
हादसे में 17 लोगों की मौत और 123 घायल, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए
हादसे में विमान के दोनों पायलटों की मौत, अपनी जान देकर बचाई औरों की जान
प्रारब्ध न्यूज डेस्क
केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया और खाई में गिर गया। दुबई से आ रहे इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 190 यात्री सवार थे। विमान में सवार यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं और 10 बच्चे थे। हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है और 123 लोग घायल हुए हैं। वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की दुबई-कालीकट उड़ान (IX-1344) शुक्रवार की शाम 7.41 बजे लैंडिंग करते वक्त फिसल गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश की वजह से रनवे गीला होने के चलते हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।
फिसलने के बाद विमान करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से 'टेबल टॉप' है, मतलब हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है। इसी कारण रनवे पर फिसलने के बाद विमान खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में बंट गया।
ताजा जानकारी के अनुसार बचाव अभियान पूरा हो गया है। घायलों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भर्ती कराए गए सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उधर, अमेरिका ने केरल में हुए इस हादसे से प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
अब तक 17 की मौत
मलप्पुरम के कलेक्टर के गोपालकृष्णन की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
सुबह आठ बजे खुलेगा दूतावास
दुबई में वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि 8 अगस्त (शनिवार) को सुबह 8 बजे खुलेगा दूतावास का कार्यालय खुलेगा। जो केरल की यात्रा के लिए कोई सहायता चाहते हैं या घटना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं संपर्क कर सकते हैं।
हादसे की जांच के लिए दो टीम
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एयर इंडिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के पेशेवरों की 2 टीम हादसे की जांच के लिए कोझिकोड जाएंगी। यह टीमें कोझिकोड के लिए 02.00 बजे और 05.00 बजे रवाना होंगी। बचाव अभियान अब पूरा हो गया है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय के 24x7 हेल्पलाइन नंबर
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कोझिकोड में हुए विमान हादसे को लेकर दुख जताया है। साथ ही बताया कि ये हेल्पलाइन नंबर हफ्ते के सातों दिन चौबीस घंटे खुले रहेंगे।
ये नंबर हैं- 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, Fax: +91 11 23018158
दुबई : हेल्पलाइन नंबर जारी किए
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
ये नंबर हैं- 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575
हादसे में विमान के दोनों पायलटों की मौत
इस विमान के पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे और कैप्टन अखिलेश कुमार थे। हादसे में दोनों पायलटों की भी मौत हो गई है। कैप्टन दीपक फाइटर पायलट थे और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र थे। वायु सेना अकादमी से स्वॉर्ड ऑफ ऑनर प्राप्त कैप्टन दीपक ने मिग विमानों को सबसे ज्यादा उड़ाया था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार विमान में कुल 190 लोग सवार थे। एयरलाइन के अनुसार विमान में 174 यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और चार केबिन क्रू मौजूद थे। लैंडिंग के समय आग लगने की कोई घटना नहीं हुई। बचाव कार्य किया जा रहा है और घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
उड्डयन मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक
हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक आपात बैठक बुलाई है। राजीव गांधी भवन में हो रही इस बैठक में डीजीसीए के महानिदेशक के साथ मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी मौजूद हैं।
बारिश और कम दृश्यता के चलते हुआ हादसा
डीजीसीए से मिली जानकारी के अनुसार विमान ने रनवे संख्या 10 पर लैंडिंग की थी। जिसके बाद विमान फिसल गया और खाई में गिर गया। खाई में गिरने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। डीजीसीए ने बताया कि लैंडिंग के समय भारी बारिश हो रही थी और दृश्यता 2000 मीटर थी। यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रहा था।
पीएम मोदी ने सीएम विजयन से की फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विजयन से फोन पर बात की है। केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिला कलेक्टर और आईजी अशोक यादव समेत अधिकारियों का दल एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य का अंजाम दे रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया कि एनडीआरएफ को घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने और बचाव कार्य में मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
राष्ट्रपति बोले- हादसे के समाचार से कष्ट में हूं
इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा, कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के हादसे का समाचार सुनकर बहुत कष्ट हुआ। मैंने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। पीड़ितों, क्रू मेंबर और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।
कोझिकोड में विमान हादसे से दुखी हूं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर किए गए ट्वीट में कहा, 'कोझिकोड में विमान हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं हादसे के पीड़ितों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों। मैंने स्थिति के बारे में केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से फोन पर बात की। अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं।'
if you have any doubt,pl let me know