उत्तर प्रदेश : एक ही जिले में लंबे समय से तैनात 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले

0

  • लखनऊ कमिश्नरेट के आधा दर्जन से अधिक पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


लंबे समय से एक ही जिले में तैनात 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें लखनऊ कमिश्नरेट के आधा दर्जन से अधिक पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं, जो सहायक पुलिस आयुक्त पद पर तैनात थे। इनमें एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा गाजियाबाद में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भेजे गए हैं। 


वहीं चौक सर्किल के एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को सहारनपुर, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात दीपक कुमार सिंह को मेरठ, संतोष कुमार सिंह को हाथरस, संजीव कुमार सिन्हा को जीआरपी लखनऊ, अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव को बिजनौर और लाल प्रताप सिंह को देवरिया स्थानांतरित किया गया है। इन अधिकारियों के स्थान पर अलीगढ़ से पंकज कुमार श्रीवास्तव, हाथरस से योगेश कुमार, कानपुर नगर से सैफुद्दीन बेग, पीलीभीत से प्रवीण मालिक, मुजफ्फरनगर से हरीश सिंह भदौरिया, बुलंदशहर से राघवेंद्र कुमार मिश्र और सिद्धार्थनगर से दिलीप कुमार सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट में एसीपी बनाया गया है।


देखें स्थानांतरण पूरी सूची, कौन कहां गया 


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top