5 जुलाई दिन रविवार को चंद्रग्रहण है। भारत के समयानुसार ग्रहण काल समय - सुबह 08:37 बजे से 11:23 तक है। यह चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण है, जिसमें सूतक अथवा ग्रहण के कोई भी नियम पालनीय नहीं होते हैं।
यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा । अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा की तरफ ही आंशिक रूप से दिखेगा ।
देश या विदेश में इस ग्रहण के नियम पालनीय नहीं हैं । ग्रहण के समय जप-ध्यान करने से पुण्य लाभ होता है ।
ग्रहण में जप करना अति उत्तम होता है। इसलिए इस चन्द्र ग्रहण में सभी साधक भाई-बहनें अधिक से अधिक जप करें।
if you have any doubt,pl let me know