- सिग्नल फेल होने के बाद भी ट्रेन परिचालन का मामला
सिग्नल फेल होने के बाद ट्रेन परिचालन में लापरवाही बरतने पर दिलावर नगर के स्टेशन अधीक्षक व संडिला के यातायात निरीक्षक (टीआई) को निलंबित कर दिया है। रोजा के एरिया मैनेजर को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
लखनऊ के पास दिलावर नगर स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम चल रहा है। जहां सिग्नल सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। कार्य उत्तर रेलवे की निर्माण इकाई द्वारा कराया जा रहा है। रविवार की रात से सोमवार सुबह तक आठ घंटे सिग्नल खराब रहे। इस दौरान मैनुअल सिस्टम से ट्रेनों का संचालन किया गया, स्थानीय कर्मियों ने इस मामले की जानकारी मंडल मुख्यालय के अधिकारियों को नहीं दी। दिन में में परिचालन, इंजीनियरिंग, सिग्नल व निर्माण इकाई के कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। मामले को शांत कराने के लिए यातायात निरीक्षक (संरक्षा) ने अपने स्तर के जांच शुरू कर दी। इस विवाद की जानकारी मंडल के रेलवे अधिकारी तक पहुंच गया। प्रथम चरण की जांच में ट्रेन संचालन में देरी और लापरवाही के लिए परिचालन विभाग के कर्मचारी को दोषी पाया गया। रेल प्रबंधन ने शाम को स्टेशन अधीक्षक दिलावर नगर और यातायात निरीक्षक को संडिला को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच करने रोजा के एरिया मैनेजर को सौंपी है। प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन संचालन में लापरवाही बरतने के कारण दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
if you have any doubt,pl let me know