कानपुर प्रकरण : मुठभेड़ से पहले विकरू गांव की थाने के सिपाही ने कटवाई बिजली

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में मुठभेड़ में शहीद हुए सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के मामले में अपने ही बीच के भेदिया थे। जांच-पड़ताल में परत दर परत मामला खुलता जा रहा है। पुलिस टीम के गांव में मुठभेड़ से कुछ मिनट पहले चौबेपुर के थाने के किसी सिपाही ने जूनियर इंजीनियर (जेई) को फोन कर बिजली कटवाई थी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच में यह तथ्य सामने आया है। जूनियर इंजीनियर(जेई )ने रात में फोन आने की बात स्वीकार की है। घटना के समय गांव की बिजली काटी गई थी। इसलिए अंधेरे का फायदा उठाकर विकास दुबे और उसके साथी पुलिस टीम पर टूट पड़े और खूनी खेल खेला। शनिवार को एसटीएफ की जेई से पूछताछ में इसका खुलासा किया है। उधर, पुलिस अधिकारियों ने अपने बीच के भेदियों को ढूंढने की कवायद शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम में चौबेपुर थाना पुलिस की भूमिका पर अंगुलियां उठ रही हैं। पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवा कर विकास दुबे से कनेक्शन की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top