प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, इटावा
कोरोना के कहर से आमजन बेहाल हैं। डॉक्टराें से लेकर राजनेता सभी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब कोरोना ने सैफई में दस्तक दे दी है। अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मंगलवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया है। अंशुल यादव ने बताया कि वह 26 जुलाई को दिल्ली से वापस लौटे थे। उनके गले में संक्रमण था। जिसके कारण उन्होंने मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल से एंटीजन टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने आपको जिला पंचायत के आवास में क्वारंटाइन किया है। उन्होंने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण उनके गले में अक्सर संक्रमण हो जाता है। डाक्टरों द्वारा दी गई गाइड लाइन का वे पालन कर रहे हैं।
if you have any doubt,pl let me know