सम्भल जिले के असमोली थानाक्षेत्र के रतुपुर गांव में पांच साल के मासूम की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। चार घंटे तक कार में ही बंद रहा। शुक्रवार शाम को जब कार खोली गई तो वह अंदर बेहोश मिला।
असमोली थानाक्षेत्र के ग्राम रतुपुर निवासी इब्ले हसन के घर के सामने पड़ोसी इरफान की कार खड़ी थी। शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे कार का दरवाजा खुला था। इब्ले हसन का पांच वर्षीय बेटा नबी हसन उसमें जाकर बैठ गया। कुछ देर बाद कार का दरवाजा अपने आप लॉक हो गया। उधर, जब बच्चा बहुत देर तक घर नहीं आया तो स्वजन उसकी तलाश में जुट गए। पूरा गांव खंगाल डाला, लेकिन बच्चा नहीं मिला। इसी बीच, कार मालिक इरफान का भतीजा शाहरूख शुक्रवार शाम पांच बजे कार ले जाने के लिए आया। कार खोलते ही उसमें मासूम बेहोश पड़ा मिला। उसकी सांसें चल रहीं थीं। तत्काल उसी कार से लेकर उसे मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात आठ बजे गांव पहुंचे तो बच्चे की मौत की जानकारी हुई।
if you have any doubt,pl let me know