मनियर नपं ईओ आत्महत्या प्रकरण : प्रियंका के ट्वीट से खलबली, प्रशासन पर उठाए सवाल

0

  • मृतक ईओ के पिता ने सीबीआई जांच की उठाई मांग, भाइयों ने दी कोतवाली में दी तहरीर

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया

जिले के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणि मंजरी राय की आत्महत्या पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहना है कि मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उनके ट्वीट के बाद से खलबली मच गई है। उधर, मृतक ईओ के पिता ने सीबीआई जांच की मांग भी उठाई है।

गाजीपुर जिले के कनुआन थाना भांवरकोल निवासी मंणिमंजरी राय के पिता जय ठाकुर राय एवं उनके परिवार रो-रो कर बेहाल है। मृतक ईओ के पिता का कहना है कि मेरी बेटी बहुत हिम्मती थी। उसमें गंभीर से गंभीर समस्या से लड़ने की क्षमता थी। इसलिए मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या की गई है। इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। वहीं मणि मंजरी के दोनों भाई कौशलेश राय और विजय राय ने एफआइआर दर्ज कराने के लिए बलिया कोतवाली में तहरीर दी है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top