- सूचना देने वाले काे दिया जाएगा 50 हजार रुपये का इनाम, पहचान रहेगी गोपनीय
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने अब नायाब तरीका खोज निकाला है। अब पुलिस चौराहों पर उनकी होर्डिंग लगवाई है। शनिवार को जगह-जगह होर्डिंग लगवाई है। उसमें सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
पुलिस ने रसूलाबाद के आजाद चौक, सुभाष चौक, थाना परिसर, तहसील सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर होर्डिंग लगवाई है। जिनमें विष्णुपाल सिंह, रामनरेश नागर, मनोज, चंद्रजीत, संतोष कुमार, रणवीर सिंह, लालाराम, अजीत कुमार, इंद्रजीत, सत्यम उर्फ लुट्टन, नाहर सिंह उर्फ धर्मेंद्र, हीरू तिवारी व बड़े उर्फ बालगोविंद की फोटो है। वहीं विकास दुबे, अमर दुबे व मुठभेड़ में मारे गए अन्य आरोपितों की भी फोटो है, लेकिन उनके फोटो पर क्राॅस का निशान लगाया गया है। होर्डिंग में एसपी देहात, सीओ व थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर सूचना देने की अपील की गई है। सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम दिए जाने की बात भी लिखी गई है। सीओ रामशरण सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर होर्डिंग लगवाई गई है। ताकि बदमाशों को आमजन अच्छी तरह से पहचान सकें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
if you have any doubt,pl let me know