- सीएम सोशल मीडिया सेल में दो कर्मचारी संक्रमित
फाइल फोटो सौ. सोशल मीडिया |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूराे, लखनऊ
कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। इसके संक्रमण की जद से अब कोई नहीं बच पा रहा है। कोरोना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय यानी लोकभवन में दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया सेल के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे लोकभवन में खलबली मच गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के प्रथम तल पर स्थित सूचना निदेशक के कार्यालय और उससे जुड़ी विंग पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। लोकभवन के प्रथम तल पर सोशल मीडिया सेल के दो कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में अनिवार्य रूटीन जांच के दूसरे चरण की जांच में सामने आई है। उसमें से एक ग्राफिक डिजायनर और दूसरे कंटेट राइटर हैं।
दूसरे विभाग व सेल से नहीं संपर्क
सोशल मीडिया सेल में कार्यरत संक्रमित कर्मचारियों का मुख्यमंत्री कार्यालय के अन्य विभाग या सेल से कोई संपर्क नहीं था। दोनों कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से सीधे ऑफिस आते थे। इनका लोक भवन के किसी अन्य कार्यालय या सेल में आना जाना नहीं था।
if you have any doubt,pl let me know