- समर्थकों की पिटाई पर भड़के विधायक का थाने में हंगामा
बिथरी थाना परिसर में एकत्र विधायक समर्थक।
प्रदेश सरकार के दो दिनी लॉक डाउन के नाम पर पुलिस मनमानी कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से विधायक समर्थकों से लेकर आमजन परेशान हैं। शनिवार को विधायक समर्थकों को रोक कर अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर पुलिसकर्मी हाथापाई पर उतर आए। जब विधायक को जानकारी हुई तो समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हाथापाई करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
बिथरी थाना क्षेत्र के कनथरिया गाँव के जयनारायण और विष्णु थाने के सामने से जा रहे थे। पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन के नाम पर उन्हें पकड़ लिया। जब उन्हें छुड़ाने के लिए बिथरी विधायक राजेश मिश्रा के समर्थक राकेश व कृष्ण कुमार थाने पहुंच गए। कहा, दोनों खेत से लौट रहे थे। उनके खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई की जा रही। इसको लेकर उनकी पुलिस से बहस होने लगी। आरोप है कि उसमें से एक दारोगा भड़क गया। वह राकेश एवं कृष्ण कुमार से हाथापाई करने लगा। जानकारी होते ही विधायक राजेश मिश्रा भड़क गए। आनन-फानन अपने समर्थकों को लेकर बिथरी थाने पहुँच गए। कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर हंगामा करने लगे। हाथापाई करने वाले दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण से अधिकारियों को अवगत कराया है।
if you have any doubt,pl let me know