- विरोध करने पर स्टांप विक्रेता को तमंचे की बट मारकर किया घायल
- 9.5 लाख रुपये के स्टांप व ढाई लाख रुपये नकदी लूट कर फरार
घायल स्टांप विक्रेता पवन। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, अमरोहा
कार चालक की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक कर बाइक सवार बदमाशों ने स्टांप विक्रेता को लूट लिया। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बिजनौर जिले की सीमावर्ती चौकी बमनपुरा थाना चांदपुर में कार से तहसील आ रहे स्टांप विक्रेता से बाइक व कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर साढ़े नौ लाख के स्टांप व ढाई लाख रुपए की नगदी लूट ली।
बिजनौर के थाना चांदपुर अंतर्गत मोहल्ला कटारमल निवासी पवन मित्तल धनौरा तहसील में स्टांप वेंडर हैं। वह चांदपुर से रोजाना अपनी कार से धनौरा आते जाते हैं। गुरुवार को पवन मित्तल रोज की भांति धनौरा आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार थाना चांदपुर अंतर्गत बमनपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में गजरौला बाईपास पर पहुंची पीछे से वैगन-आर कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके उनकी कार को रोक लिया। इस दौरान पीछे से दो अन्य बाइक सवार भी वहां आ धमके। उन्होंने कार चालक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। साथ ही पवन मित्तल से स्टांप व नकदी लूटने का प्रयास किया। विरोध पर बदमाशों ने पवन मित्तल को तमंचे की बट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाश स्टांप व नकदी भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घायल वेंडर ने घटना की सूचना चांदपुर पुलिस व स्थानीय अधिवक्ताओं को दी। घायल अवस्था में किसी तरह वह कार लेकर स्थानीय तहसील मुख्यालय पहुंचे। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
if you have any doubt,pl let me know