- युवा हृदय रोगियों की धड़कन अचानक रुकने पर सीपीआर कारगर
Important News-युवाओं के दिल की धड़कन अचानक रुकने पर सीपीआर (कृत्रिम श्वसन एवं दाब विधि) के प्रयोग से युवाओं के दिल की धड़कन पुनः चालू हो सकती है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश्वर पांडेय बताते हैं कि अचानक दिल की धड़कन रुकने पर तत्काल सीपीआर विधि का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करने से दिल की धड़कन वापस आ जाती है। खासकर जो लोग कम उम्र के हैं, उन्हें इसके माध्यम से जीवनदान दिया जा सकता है।
सीपीआर (कृत्रिम श्वसन एवं दाब ) प्रक्रिया-Important News
- रोगी को तुरन्त जमीन या तख्त पर लिटा दें (गद्दा या कोइ मुलायम सतह नहीं होना चाहिए)।
- सिर को पीछे की तरफ झुका दें और ठोड़ी को ऊपर उठा लें।
- रोगी की छाती की हड्डी के निचले भाग पर मुक्का मारने से कभी-कभी हृदय गति चलने लगती है।
- अगर इससे हृदय गति नही लौटे तो तुरन्त बाएं हाथ की हथेली को सीने की बीच की हड्डी के नीचले भाग पर फैला कर रखें, फिर दायें हाथ की हथेली को बाएं हाथ के ऊपर 90 डिग्री के एंगल पर रखकर झटके से दबाव डालें, फिर दबाव हटा लें। हथेली को सीने से बिल्कुल नही हटाएं। इस प्रक्रिया को एक मिनट में 30 बार दोहराएं।
- साथ ही कृत्रिम श्वसन भी रोगी को देनी चाहिए। श्वास देने वाले व्यक्ति अपने फेफडों तक सांस खींच कर रोगी के मुंह में तेजी से छोड़नी चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया के लिए दो व्यक्ति होने चाहिए। हाथ से दबाव देने वाला और श्वास देने वाला व्यक्ति अलग होना चाहिए।
if you have any doubt,pl let me know