मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

0
  • कानपुर पुलिस लाइन में शहीदों को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर  
  • घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल एवं डॉक्टरों से लिया हाल-जाल
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 

जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में मुठभेड़ में आठ शहीद पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर पुलिस लाइन पहुंच कर गाॅर्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री एवं डीजीपी पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 
सीओ समेत सभी आठ शहीद पुलिसकर्मियों के शवों काे पोस्टमार्टम के बाद फूलों से सजी गाड़ियों से पुलिस लाइन लाया गया। 

मुख्यमंत्री खराब मौसम की वजह से विलंब से पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड से उतर कर सीधे सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती घायल पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंच गए। उनका हाल जाना और बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ मंत्रणा भी की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी थे। वहां से मुख्यमंत्री सीधे पुलिस लाइन पहुंचे। वहां शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पुलिस टीमों के साथ शहीदों के शवों को उनके गृह जिले भेज दिए गए। पुलिस लाइन पहुंचे पांच शहीद पुलिसकर्मियों के स्वजन से भी मिले। मुख्यमंत्री एवं डीजीपी ने उन्हें सांत्वना दी। हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top