मनियर नपं ईओ आत्महत्या : प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कराएं पारदर्शी जांच

0

  • बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी मुख्यमंत्री से की उच्चस्तरीय जांच की मांग

फाइल फोटो  
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया

बलिया के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणि मंजरी राय की आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीसीएस अधिकारी की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उनसे इस प्रकरण में पारदर्शी जांच कराने की मांगी की है। उन्होंने कहा कि बलिया के मनियर नगर पंचायत में तैनात पीसीएस अधिकारी ने अपने सुसाइड नोट में विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए थे। इसलिए हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कराई जाए। इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट कर पीसीएस अधिकारी के आत्महत्या पर शोक जताया था। साथ ही सीबीआइ जांच की मांग भी उठाई थी।

उधर, अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय के पिता जय ठाकुर राय ने बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने मिलकर पुत्री की हतया के पीछे बड़े षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इस पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top