- अकबरपुर पुलिस ने किया खुलासा, पूर्व भाजपा नेता समेत तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार अपहर्ता एवं बरामद कार। |
मध्यप्रदेश के खंडवा के ज्योतिष एवं उनके चालक को अगवा कर एक करोड़ रुपये फिरौती मांगने वाले पूर्व भाजपा नेता एवं उनके सहयोगियों को दबोचने में पुलिस कामयाब रही है। पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने ज्योतिष की पत्नी को फोनकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। ज्योतिषि के दो बैंक खातों से 2.35 लाख रुपये भी निकाल लिए। एमपी पुलिस की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों को सकुशल छुड़ाने में कामयाब हुई है।
मध्य प्रदेश के चीरखदान ब्लाॅक नंबर 22 थाना रामनगर खंडवा निवासी सुशील तिवारी ज्योतिष हैं। वह चमत्कारिक चीजों के बारे में भी बताते हैं। पूर्व भाजपा जिला मंत्री सत्यम चौहान ने उनसे फोन पर संपर्क किया। उन्हें बताया कि एक चमात्कारिक बक्सा मिला है, उसे यहां आकर देख सकते हैं। इस पर सुशील तिवारी अपने चालक सुनील संग अकबरपुर नबीपुर हाइवे पर आ गए। यहां पर सत्यम ने साथियों के साथ मिलकर उन दोनों को अगवा कर लिया। पहले उनकी जमकर पिटाई की। उसके बाद सुशील की पत्नी रानी तिवारी को फोनकर एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रानी ने खंडवा पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने एसपी अनुराग वत्स को जानकारी दी। उन्होंने अकबरपुर पुलिस को खुलासे के लिए लगाया। इस बीच, अपहरणकर्ताओं ने सुशील तिवारी के एटीएम से 2.35 लाख रुपये भी निकाल लिए। जिससे पुलिस के लिए काम आसान हो गया। पुलिस को उनकी लोकेशन ट्रेस करने में आसानी हुई। पुलिस ने मंगलवार को रनियां के एक मकान में दबिश देकर दोनों को छुड़ा लिया। अपहरण में शामिल सत्यम चौहान, रोहित व पंकज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि ज्योतिष की कार एक मकान के बेसमेंट में छिपा दी थी। अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को एक पेट्रोल पंप के पास सीसीटीवी कैमरे के सामने खड़ा कर दिया, ताकि किसी को कोई शक न होने पाए। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि रोहित पश्चिमी दिल्ली रोहिणी निवासी है। उसने अपहरण में अपनी कार भी इस्तेमाल की थी। इसमें शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
if you have any doubt,pl let me know