सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ : अजय कुमार लल्लू

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

चौबेपुर के बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे से मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मिलने शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल आए थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहचान लूट, हत्या, डकैती और बलात्कार के रूप में होने लगी है। प्रदेश अपराधियों का शरणस्थल बन गया है। इससे पूर्व उन्होंने घायल दरोगा सुधाकर पांडेय से उनका हाल जाना। उनसे घटना की पूरी जानकारी ली। घटना के बारे में बातचीत करने के बाद उनकी हिम्मत बढ़ाई। श्री लल्लू ने कहा कि ऐसे समय में पूरा देश आपके साथ है। लल्लू दिवंगत सीओ के घर भी पहुंचे, लेकिन उनके स्वजनों ने मानसिक स्थिति सही न होने की बात कहते हुए मिलने से मना कर दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  के साथ विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा व विधायक नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top