भाजपा विधायक बोले- कुख्यात पुलिसकर्मियों की तैयार हो कुंडली

0

  • बिथरी चैनपुर भाजपा विधायक राजेश मिश्रा ने उठाई आवाज
  • अपराधियों की तरह ही उनके नाम भी किए जाएं सार्वजनिक
  • डीआइजी को लिखा पत्र, चिन्हित करने के लिए उठाई आवाज

भाजपा विधायक राजेश मिश्रा।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बरेली


प्रदेश सरकार ने हर जिले के जिस तरह से टॉप-10 बदमाशों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। उसकी तरह हर जिले में कुख्यात पुलिसकर्मियों की भी कुंडली तैयार की जाए, जो अपराधियों से सांठगांठ कर आपराधिक षडयंत्र और घटनाओं को अंजाम दिलाते हैं। उनको भी चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए। यह मांग जिले के बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने उठाई है। उन्होंने डीआइजी राजेश पांडेय को भेजे पत्र में लिखा कि ऐसी पुलिसकर्मियों के नाम सार्वजनिक कर उन पर कार्रवाई की जाए।


विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि अपराधियों से सांठगांठ करने वाले जिले के टॉप-10 पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर उनके नाम भी उजागर किए जाने चाहिए। विधायक का कहा है कि अक्सर पुलिस निर्दोष लोगों पर कार्रवाई करती है। ऐसा कर अपराध को बढ़ावा देती है। जिले के सभी थानों में तैनात वैसे पुलिसकर्मियों के नाम सूचीबद्ध किए जाने चाहिए। जो भ्रष्टाचार, खनन, तस्करी, जुआ-सट्टा, शराब व गोतस्करी आदि कार्य में लिप्त हैं। इस संदर्भ में डीआइजी राजेश पांडेय का कहना है कि बिथरी विधायक का पत्र मिला है। उन्होंने टॉप-10 बदमाशों की तरह हर जिले के टॉप-10 कुख्यात पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाने की मांग उठाई है। रेंज के सभी जिलों के कप्तानों को पत्र लिखकर ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर सूची बनवाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top