- होटल के सीसीटीवी फुटेज में विकास दुबे के डीलडौल से मिलता जुलता एक व्यक्ति नजर आया
सीसीटीवी फुटेज। |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शख्स ने पुलिस को अहम जानकारी दी है। पूछताछ में पता चला है कि विकास दुबे वहां था, लेकिन फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलने के बाद यूपी एसटीएफ की टीम फरीदाबाद के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि फुटेज में एक व्यक्ति का डीलडौल विकास दुबे से मिलता जुलता है। चर्चित और संवेदनशील मामला होने की वजह से पुलिस अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे हैं और न ही किसी तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर कांड का मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे का एक साथी वहां छिपा है। पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 30 से 35 की संख्या में पुलिस के जवान सादी वर्दी आए थे। कुछ देर ठहरने के बाद पुलिस वहां से निकल गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के वहां फायरिंग होने की बात भी बताई है।
if you have any doubt,pl let me know