प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज
प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है, रोजाना नए पॉजिटिव आ रहे हैं, मौतों का सिलसिला जारी है। साेमवार को कोरोना संक्रमित पूर्व आइजी रामअधार की स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत। उन्हें बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वजनों ने पहले मोहक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। उनकी रिपोर्ट10 जुलाई को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहां से उन्हें एसआरएन कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया था। वहां वह आइसीयू में वेंटीलेटर पर थे। इलाज के दौरान रात करीब एक बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टर के मुताबिक पूर्व आइजी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं हार्ट के मरीज थे। साथ में कोरोना का संक्रमण होने से स्थिति गंभीर हो गई थी। पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया जा नहीं जा सका।
if you have any doubt,pl let me know