आत्महत्या के बाद बलिया के मनियर नपं की ईओ के पत्र से खलबली

0

  • शव के पास कमरे में मिला सुसाइड नोट- लिखा मुझे साजिश के तहत यहां फंसाया गया

मणि मजरी राय (फाइल फोटो) सोशल मीडिया। 

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया


मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने सोमवार देर रात आत्महत्या कर ली। शव के पास ही सुनाइट नोट मिला है। उसमें उन्होंने लिखा है कि मैं दिल्ली-मुंबई से बचकर बलिया चली आई। यहां मुझे रणनीति के तहत फंसाया गया है, जिससे मैं आहत दुखी हूं। मेरे पास आत्महत्या के शिवाय कोई विकल्प ही नहीं है, हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा। इस पत्र के मिलने के बाद महकमे में खलबली मच गई है। पीसीएस अधिकारी के आत्महत्या करने की सूचना से खलबली मच गई। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ मौके पर पहुंच गए।

अधिशासी अधिकारी गाजीपुर जिले के थाना भांवर कोल की रहने वाली थीं। दो साल पहले ही मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर उनकी तैनाती हुई थी। वह कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहती थीं। सोमवार देर रात उनका शव पंखे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव के पास ही सुसाइड नोट मिला है। उसमें अधिशासी अधिकारी ने अपने को फंसाए जाने की बता कही है। अब सवाल उठता हे कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, कोतवाल विपिन सिंह आदि भी पहुंच गए।


अपने चालक से थीं नाराज

बताते हैं कि शनिवार को अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय व उनके चालक के बीच कोई बात हुई थी। जिससे वह चालक से नाराज थीं। नगर पंचायत पहुंचते ही उन्होंने चालक को भगा दिया था। नगर पंचायत अध्यक्ष को फोन कर दूसरा चालक बुलाया था। मनियर नगर पंचायत से जुड़े लोगों की मानें तो चालक उन्हें मनियर से लगभग चार किलोमीटर दूर छितौनी ग्राम सभा तक छोड़कर लौट गया। वहां से वह स्वंय अपनी गाड़ी चलाकर बलिया स्थित अपने मकान में गईं थीं। उसके बाद वह मनिया नगर पंचायत नहीं गईं। सोमवार देर रात अपनी जान दे दी।


मनियर की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने आत्महत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं है। उनके कमरे में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें स्वयं को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

- देवेंद्रनाथ, पुलिस अधीक्षक, बलिया। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top