- पीसीएस अधिकारी के पिता का आरोप, पुलिस ने बेटी के आत्महत्या करने वाले कमरे में जाने नहीं दिया
ईओ के पिता जय ठाकुर व नीचे मणि मंजरी फाइल फोटो सोशल मीडिया। |
मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणि मंजरी राय की मौत के मामले में आया नया मोड़ आ गया। बलिया पहुंचे उनके पिता जय ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। उसकी हत्या कर पंखे से शव लटकाया गया है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृतक पीसीएस अधिकारी के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस मुझे मेरी बेटी के आत्महत्या करने वाले कमरे में जाने तक नहीं दिया। मुझे वहां जाने से रोका दिया गया। मुझे सिर्फ मेरी बेटी का शव दिखाया गया है। उन्हाेंने कहा कि पुलिस भले ही इसे आत्महत्या कहे, लेकिन मुझे विश्वास है मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। उसकी हत्या करने के बाद शव को पंखे से लटका दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी और ठेकेदार बिना काम के उससे भुगतान कराना चाहते थे। साजिश करके ही मेरी बेटी के चालक को भी हटाया गया। मनियार नगर पंचायत की ईओ मणि मंजरी का शव सोमवार देर रात उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला था।
if you have any doubt,pl let me know