- भीड़ ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन पर भी ताना तमंचा
घायल प्रधान को लेकर जाते परिवारीजन। |
जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र के एमी गांव में विद्यालय की बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहे प्रधान को रविवार दोपहर एक युवक ने सिर पर गोली मार दी। उस समय प्रधान चारपाई पर बैठे थे, गोली लगते ही वह नीचे गिर पड़े। भीड़ ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो तमंचा तान दिया। भीड़ के रुकते ही दीवार फांद कर फरार हो गया।
जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र के एमी गांव के प्रधान सतीश नायक गांव के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहे थे। स्कूल परिसर में स्थित पाकड़ के पेड़ के नीचे चारपाई पर बैठे थे। कुछ ग्रामीण भी प्रधान के पास बैठे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान राठौड़ा गांव का एक युवक भी प्रधान के पास आकर बैठ गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच एक घंटे तक बातचीत होती रही। जैसे ही वहां बैठे लोग हटे। युवक ने जेब से तमंचा निकाला और ग्राम प्रधान के सिर से सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही प्रधान जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ को आता देखकर युवक ने बाउंड्रीवाल फांद कर भागने का प्रयास करने लगा। भीड़ ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने तमंचा तान दिया। युवक द्वारा तमंचा तानने पर भीड़ पीछे हट गई। युवक दीवार फांदकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान को ग्रामीण कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां से उनके परिवारीजन इलाज के लिए बरेली ले गए। सीओ धर्म सिंह मार्छाल और कोतवाल अनिल कुमार सिंह घटनस्थल पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक वहां काम कर रहे राजमिस्त्री ने बताया कि युवक प्रधान का परिचित था। दोनों बैठकर एक घंटा बातचीत करते रहे। उन्हें अकेला पाकर गोली मारी है।
if you have any doubt,pl let me know