कानपुर एनकाउंटर प्रकरण : गिर सकता है कुख्यात विकास दुबे का लखनऊ का आशियाना

0
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो

लखनऊ  के कृष्णा नगर थाने के अन्तर्गत इन्द्रलोक काॅलानी स्थित कुख्यात विकास दुबे के घर का ढहा जाना एक तरह से निश्चित हो गया है। विकास दुबे का लखनऊ स्थित इंद्रलोक कॉलोनी के आवास पर एलडीए  ने नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसके अनुसार इंद्रलोक  स्थित भूखंड संख्या जे-424 किसी धर्मेंद्र ग्रोवर के नाम से वर्ष 2002 में स्वीकृत किया गया था ।
साथ  ही भवन का निर्माण, मानचित्र के अनुरूप  है कि नही की जाँच के लिये लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) प्रवर्तन के अभियंताओं के  निरीक्षण करने पर यह पाया गया कि उक्त भवन को विभाजित करते हुए चार भवनों में निर्माण किया गया, जो जे-424, जे 424 -ए, जे-424-बी ,जे-424-डी है। जिसकी मानचित्र की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि  रिचा दूबे पत्नी विकास दूबे से मांगी गई है, जो कि हर हाल में कल 09-07-2020 तक  कार्यालय में उपलब्ध कराना है।  अन्यथा उचित कार्यवाही होगी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top