- बिहार के छपरा से दिल्ली जा रहे थे सड़क मार्ग से
- प्रयागराज के हंडिया के बरौत में हादसे में हुई मौत
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज
केंद्रीय
बिहार के जलालपुर बाजार निवासी कृष्ण बिहारी के 33 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार 122 बटालियन सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात थे। कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आए थे। बुधवार रात घर से दिल्ली में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकले थे। प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (हाई-वे) पर गुरुवार सुबह सरिया लदे ट्रेलर में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की कार पीछे से घुस गई। हादसे में सहायक कमांडेंट संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने घर गए थे। वह अपने घर से दिल्ली जा रहे थे। कार चला रहा हरियाणा के देवरी निवासी प्रकाश चंद्र का 25 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी होते ही सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पड़िला से आशुतोष पांडे एवं उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सीआरपीएफ पड़िला ग्रुप सेंटर के डीआईजी मनीष सच्चर ने बताया कि सहायक कमांडेंट संतोष कुमार के परिवारीजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। मुख्यालय को भी अवगत करा दिया गया है।
if you have any doubt,pl let me know