प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, सीतापुरटिड्डी दलों को खेतों से भगाने में जुटा किसान।
हरदोई जिले से सीतापुर में प्रवेश करने वाला टिड्डी दल शनिवार सुबह मिश्रिख ब्लॉक के गांवों में पहुंच गया है। पिसावां ब्लॉक के ढखिया कला, जलालनगर, भकुरहा के बाहर यूके लिप्टिस के पेड़ों पर रात गुजारने के बाद सुबह कुतुबनगर, देवगवां, गोपलापुर, जुगराजपुर आदि गांवों में टिड्डी दल नजर आया। वहां से टिड्डी दल मिश्रिख के बरमी, टिकरा, चंद्रावल गांव के किसानों ने जिला प्रशासन को टिड्डी दल आने की सूचना दी है। हुमायूंपुर, रघुबरपुर आदि गांवों में भी टिड्डी दल नजर आया। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम मिश्रिख बरमी गांव पहुंचे। ग्रामीण टिड्डी दल को भगाने में जुटे रहे। दवा छिड़काव भी कराया गया। वहीं दूसरी ओर टिड्डियों का एक झुंड मछरेहटा ब्लॉक के सांडिला, कालूपुर, गौरिया आदि गांवों में भी देखा गया। उप निदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्रा का कहना है, सुबह होते ही टिड्डी दल पिसावां से निकलकर मिश्रिख ब्लॉक की ओर चला गया। रामकोट इलाके के गांवो में भी टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना मिली है।
if you have any doubt,pl let me know