- 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना
मानसून की दस्तक के साथ ही भीषण गर्मी और उमस से बेहाल लोगाें काे राहत मिली है। मौसम खुशनुमा हो गया है। इसके साथ बारिश आफत लेकर भी आई है। यूपी, बिहार, दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पूरी
तरह आ चुका है। प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हाे रही है। मौसम विभाग ने 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है।
यहां होगी बंपर बारिश
10 जुलाई को रायबरेली, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के जिलों में भारी बारिश।
10 और 11 जुलाई को वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर, बरेली में बारिश।
11 और 12 जुलाई को चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, लखनऊ, फैजाबाद, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, सुल्तानपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर में भारी बारिश।
if you have any doubt,pl let me know