स्वतंत्रता सेनानी की पुण्य तिथि पर डॉ. आरके निगम सम्मानित

0

डॉ. आरके निगम को सम्मानित करते संगठन के सदस्य।
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर : प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश निगम की पुण्यतिथि शनिवार को उनके किदवई नगर स्थित आवास में ही मनाई गई। कोरोना महामारी की वजह से इस बार पुण्यतिथि सादगी से मनाई गई। इसमें पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने समाज के प्रति समर्पित समाजसेवियों को सम्मानित किया। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरके निगम जो उत्तराधिकारी संगठन के उपाध्यक्ष हैं उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ. निगम के घर जाकर संगठन के सत्येंद्र सिन्हा, राम दुलारे गुप्ता एवं संगठन के वरिष्ठ जनों ने सम्मानित किया।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top