सांसद आजम खां का करीबी हक रामपुरी गिरफ्तार

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, रामपुर

कस्टोडियन की जमीन को जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के मामले में पुलिस ने सांसद आजम खां के करीबी हक रामपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने ही उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल बोर्ड में फर्जी वक्फनामा लिखा था। उनके खिलाफ 19 अगस्त 2019 को लखनऊ के ठाकुरगंज हुसैनबाड़ी नारायण गार्डेन निवासी अल्लामा जमीर नकवी ने अजीमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि सांसद आजम खां व अन्य लोगों द्वारा धोखाधड़ी करके शत्रु संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन को जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया गया।

पुलिस ने सांसद आजम खां समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमे के आरोपी गंज थाना क्षेत्र के मुहल्ला कूंचा लाल मियां निवासी उबैदुल हक उर्फ हक रामपुरी को शनिवार को रजा इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा ही उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल बोर्ड में फर्जी वक्फ नामा लिखा गया था। इसी मुकदमे में पुलिस तीन जुलाई को भी एक आरोपी सैय्यद गुलाम सय्यदेन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुकमे में तीन आरोपी में सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक डॉ. तजीन फात्मा तथा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पहले से ही जेल में हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top