पोस्ट ऑफिस : पांच हजार की पूंजी से शुरू करें काम, कमाई होगी बेशुमार

0
प्रारब्ध न्यूज डेस्क
 

हर तरफ नौकरियों के लिए मारामारी है। बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। अपना खुद का छोटा-मोटा व्यापार शुरू करने के लिए भी पूंजी की जरूतर होती है। ऐसे में अगर छोटी सी पूंजी में बेहतर कमाई का मौका मिले तो भला कौन अपने हाथ से जाने देगा, यह अवसर प्रदान कर रहा है पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर। पोस्ट ऑफिस से जुड़कर महज पांच हजार रुपये का निवेश कर हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आई आपको उसे बारे में बताएं। 

पोस्ट ऑफिस की ले सकते फ्रेंचाइजी 
भारतीय डाक विभाग पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी दे रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के तहत कोई भी व्यक्ति पांच हजार रुपये खर्च करके फ्रेंचाइजी ले सकता है। 
अपनी पैठ बढ़ाने के लिए
देश भर में पोस्ट ऑफिस की 1.55 लाख शाखाएं हैं। इसके बावजूद भी हर जगह पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं बन पाई है। पोस्ट ऑफिस अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है। इसलिए उन इलाकों में फ्रेंचाइजी दे रहा है, जहां उसकी पहुंच नहीं है।
अवसर का उठाएं लाभ 
आप चाहें तो इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं। महज पांच हजार रुपये निवेश कर पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। यह अच्छी कमाई का अवसर भी साबित होगा। 
दो तरह की फ्रेंचाइजी 
पोस्ट ऑफिस इस समय दो तरह की फ्रेंचाइजी दे रहा है। पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। भारतीय डाक विभाग की जरूरत और सुविधा के मुताबिक दोनों में से कोई एक फ्रेंचाईजी ली जा सकती है। जहां पोस्ट ऑफिस नहीं हैं या खोले जाने की जरूरत तो है लेकिन विभाग खोल नहीं पा रहा है। वहां फ्रेंचाइजी आउटलेट खोला जाता है। इस आउटलेट पर डाक सामग्री और पोस्ट ऑफिस की बेसिक सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। वहीं एजेंट्स फ्रेंचाइजी में एजेंट शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर पोस्ट स्टैम्प्स और स्टेशनरी पहुंचाते हैं।

कमीशन से होती कमाई
आठवीं पास 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इसके लिए पांच हजार रुपये धरोहर धनराशि के रूप में जमा करनी होती है। फ्रेंचाइजी मिलने के बाद पोस्ट ऑफिस की सामग्री की बिक्री कर सकते हें। इसमें हजारों रुपये प्रति माह कमीशन मिल सकता है। आप स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और मनी ऑर्डर की बुकिंग जैसी सुविधाएं भी दे सकते हैं।  

ऐसे करें आवेदन 
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf लिंक पर क्लिक करके फार्म डाउललोड कर सकते हैं। फार्म डाउनलोड करने के बाद भर के भेजना पड़ता है। इसके लिए चुने गए लोगों के साथ डाक विभाग एक एमओयू साइन करता है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top