कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का साथी और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शशिकांत की पत्नी मनु को पुलिस ने सोमवार हिरासत में ले लिया है। उसे चौबेपुर थाने में रखकर पुलिस और एसटीएफ की टीमें पूछताछ कर रही हैं। 8 पुलिसकर्मियों की हत्या और विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद मनु के एक के बाद एक कई ऑडियो वायरल हुए थे। उसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां पुलिस को मिली थीं।
उसके पति शशिकांत पांडेय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वह पहले वायरल ऑडियो में पुलिस पर हमले की घटना के बारे में अपनी भाभी को बता रही है। इस दौरान उसने उस रात की कई अहम जानकारियां बताईं। उसमें मनु कहती सुनाई पड़ रही है कि उसके आंगन में दो पुलिस वालों के शव पड़े हैं। उनकी हत्या विकास दुबे और उनके साथियों ने की है। उसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा, दरवाजे पर एसओ महेश यादव एवं दरोगा नींबू लाल की हत्या की गई है। पुलिस वायरल ऑडियो के आधार पर मनु को साजिशकर्ता भी मान रही है। और दूसरी तरफ से बात करने वाला व्यक्ति उसे मोबाइल ठिकाने लगाने की सलाह दे रहा है। साथ ही सिम तोड़ कर फेंक देने और मोबाइल गाड़ देने की बात भी कहते हुए सुनाई पड़ रहा है।
if you have any doubt,pl let me know