- लखनऊ से बिकरू गांव के घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी
- उन सभी स्थानों काे देखा, जहां पुलिसकर्मी हुए हैं शहीद
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर :
जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत के बाद शुक्रवार दोपहर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी घटनास्थल पहुंचे। पुलिसकर्मियों की शहादत से गमजदा डीजीपी ने कहा कि जनता की रक्षा करने वाली पुलिस की सहायता के लिए कोई आगे नहीं आया, यह ठीक नहीं हैं। हत्यारे जल्द ही अपनी जगह पहुंच जाएंगे, जहां उन्हें होना चाहिए। इसे सोची समझी साजिश करार दिया।
गांव पहुंच कर डीजीपी ने सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने देखा कि सड़क पर जेसीबी लगाकर रास्ता बंद करके किस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने उन सभी स्थानों का जायजा लिया, जहां पुलिसकर्मी शहीद हुए। डीजीपी विकास दुबे के घर भी गए। पत्रकाराें से बातचीत में उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा, साजिश के तहत पुलिस टीम को निशाना बनाया गया। पुलिस अपना काम करने गांव आई थी। उन्होंने कहा कि अापराधिक तत्वों द्वारा पुलिस टीम पर यह कायराना हमला है। हत्यारों की धरपकड़ के लिए कानपुर पुलिस के साथ एसटीएफ को लगाया गया है। जिले की सीमाएं सील कर दी गईं हैं। इस वारदात में कौन-कौन शामिल हैं जल्द ही सामने आ जाएगा। पुलिस टीम की चूक को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जहां कमी रह गई, उसे ठीक किया जाएगा। दबिश डालने बड़ी टीम गई थी और अधिकारी ही अगुवाई कर रहे थे। घात लगाकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाया। ग्रामीणों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं, अपने मन से डर को निकाल दें। पुलिस आपकी सुरक्षा करेगी।
if you have any doubt,pl let me know