- लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के निदेशक की संभाल रहे थे जिम्मेदारी

नए महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी।
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसे नियंत्रित करने में कार्यवाहक महानिदेशक अक्षम साबित हो रही थीं। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का सहजता से संचालन करने के लिए नए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नाम पर सहमति जता दी है। डॉ. डीएस नेगी नए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाए गए हैं।
अभी तक वह लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी गिनती अच्छे प्रशासक के रूप में होती है। इस पद से 30 जून को डॉ रुकुमकेश कुमार के सेवानिवृत होने के बाद से स्थाई तैनाती नहीं हुई थी। उनके सेवानिवृत होने के बाद काम चलारू व्यवस्था के तहत निदेशक संचारी रोग एवं डीजी परिवार कल्याण डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी को अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था। स्थाई महानिदेशक नहीं होने से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतरने लगीं थीं। व्यवस्था में गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद तैनाती की गई है।

if you have any doubt,pl let me know