प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, गाजीपुरमुख्तार अंसारी की पुरानी फोटो।
जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के तीन और सहयोगियों के तीन शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इसमें दो को शुक्रवार की रात मालखाने में जमा भी करा दिया गया है। वहीं तीसरे शस्त्र को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है।इससे पहले भी मुख्तार के 20 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के भौतिक सत्यापन में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की गई है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी। उसके आधार पर ही डीएम ओमप्रकाश आर्य ने मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार मोहम्मद सालिम निवासी मोहल्ला मीर अशरफ अली व नूरुद्दीन आरिफ निवासी बरबहना एवं उनके करीबी मसूद आलम निवासी सैयदवाड़ा के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।
if you have any doubt,pl let me know