⛅ दिन - बुधवार
⛅ विक्रम संवत - 2077
⛅ शक संवत - 1942
⛅ अयन - दक्षिणायन
⛅ ऋतु - वर्षा
⛅ *मास - श्रावण
⛅ पक्ष - कृष्ण
⛅ तिथि - तृतीया सुबह 09: 0 2 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 01: 54 तक तत्पश्चात शतभिषा
⛅ योग - प्रीति रात्रि 0 9: 23 तक तत्पश्चात आयुष्मान्
⛅ राहुकाल - दोपहर 12: 0 0 से दोपहर 0 1: 30 तक
⛅ *सूर्योदय - 0 5: 15
⛅ सूर्यास्त - 18: 45
⛅ दिशाशूल - उत्तर दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 0 9: 32),
🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷
👉 08 जुलाई 2020 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 0 9: 32)
🙏🏻 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
🌷 ॐ गं गणपते नमः ।
🌷 ॐ सोमाय नमः ।
🌷 चतुर्थी तिथि विशेष 🌷
🙏🏻 चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🙏🏻 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
➡ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।
नोकरी मिलने में अड़चन हो रही हो तो निम्न उपाय करें
10- 40 दिनों तक हनुमान जी के मंदिर में जाकर दीपक जलाये, और पहले दिन दीपक जलाने के साथ ही हनुमान जी से अपनी नौकरी की अरदास लगाये, यदि संभव हो सके तो प्रतिदिन हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर लेकर अपने माथे पर तिलक भी करें । उपरोक्त को श्रद्धा पूर्वक करने से नौकरी की अड़चने दूर होगी एवं सभी काम सिद्ध होंगे ।
नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाते समय के निम्बू में 4 लोंग को फिट कर हनुमान के इस मंत्र ” ॐ हनुमते नमः ” का 108 बार जप करें । अब इस निम्बू को अपने बैग में रखकर इंटरव्यू के लिए जाए । इस प्रयोग के करने से आपको अवश्य ही इंटरव्यू में सफलता मिलेगी
🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌷 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी
प्रदोष
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
अमावस्या
20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)
पूर्णिमा
3 August Din Somwar Rakshabandhan
मेष - पॉजिटिव - अपने भावी लक्ष्यों के प्रति एकाग्र चित्त व सुनियोजित ढंग से कार्य करने से काफी हद तक सफलता मिलेगी। दोपहर बाद परिस्थितियां अति अनुकूल है। इसलिए कार्य आसानी से संपन्न होंगे। साथ ही मित्रों व रिश्तेदारों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करना आपको खुशी प्रदान करेगा।
नेगेटिव - कुछ लोग स्वार्थ की भावना से आपको इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए सावधान भी रहने की जरूरत है। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई के बजाय बाहरी गतिविधियों पर अधिक ध्यान केंद्रित रहेगा।
व्यवसाय - दिन की शुरुआत में अपने कार्य क्षेत्र के प्रति कुछ चिंता की स्थिति रहेगी। परंतु दोपहर बाद कुछ लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी। भूमि संबंधी कार्यों में अच्छा लाभ होने की उम्मीद है।
लव - पति-पत्नी के मध्य किसी मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। परंतु ध्यान रखिए, यह तकरार बाहरी व्यक्तियों को भी पता चल सकती है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अधिक ठंडा खाने-पीने से बचे। गले में कुछ खराश उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 6
वृष - पॉजिटिव - आज आपका अधिकतर ध्यान स्वयं के ऊपर केंद्रित रहेगा। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए व्यायाम या जिम आदि ज्वाइन कर सकते हैं। घर में किसी मेहमान के आने से खुशनुमा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव - बाहरी लोगों के साथ मिलते-जुलते समय थोड़ी सावधानी बरतें। कोई आप पर झूठा आरोप लगा सकता है। किसी पर अधिक अधिकार जमाने या क्रोध करने से बचें।
व्यवसाय - नौकरी या व्यवसाय में किसी प्रकार की पेपर संबंधी गड़बड़ी होने से दिक्कत आ सकती है। परंतु धैर्य रखें, दोपहर बाद परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी और आपके सभी काम हल होने शुरू हो जाएंगे।
लव - घर का माहौल शांतिपूर्ण व खुशनुमा रहेगा। परंतु जीवन साथी के साथ कोई हल्की-फुल्की नोक-झोंक संभव है।
स्वास्थ्य - आराम करने का मन होने के बावजूद व्यस्तता रहेगी। जिसकी वजह से थकान महसूस हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1
मिथुन - पॉजिटिव - आज पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा। नजदीकी कुछ लोगों के साथ कोई गेट-टुगेदर हो सकती है। जिससे मन में प्रफुल्लता और ऊर्जा बनी रहेगी। साथ ही महत्वपूर्ण संपर्क भी बनेंगे।
नेगेटिव - परंतु आर्थिक निवेश संबंधी बातों पर पुनर्विचार करें। आपका कोई पैसा रुक सकता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो पैसे को किसी की नजर लग सकती है। इसलिए ज्यादा दिखावा ना करें।
व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियों में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप रिजल्ट्स मिलते रहेंगे। परंतु अपनी कार्य करने की प्रणाली पर थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है। इसका अवश्य ध्यान रखें।
लव - परिवार तथा जीवन साथी के साथ कुछ खरीददारी संबंधी प्रोग्राम बनेगा। एक साथ समय गुजारना सबको खुशियां देगा।
स्वास्थ्य - माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्हें जोड़ों संबंधी दर्द के बढ़ने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 9
कर्क - पॉजिटिव - बच्चों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना आपके प्रति उनके मन में सम्मान उत्पन्न करेगा। धन लाभ के साथ-साथ व्यय की स्थिति भी बनी रहेगी परंतु इसका प्रभाव आपके व्यक्तिगत जीवन पर नहीं पड़ेगा।
नेगेटिव - दिन की शुरुआत में कुछ तनाव की स्थिति रह सकती है। साथ ही भाइयों के साथ कुछ मतभेद होने की आशंका है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। दोपहर बाद स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
व्यवसाय - नौकरी तथा व्यवसाय में अपने कार्यों के प्रति ज्यादा सजग रहें। कोई गलती होने से इंक्वायरी बैठने की उम्मीद बन रही है। बेहतर होगा कि दूसरों पर अधिक विश्वास, भरोसा ना करे।
लव - पारिवारिक संबंध खुशनुमा रहेंगे। परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। उन्हें भावनात्मक सहयोग जरूर दें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु किसी-किसी समय अनिर्णय की स्थिति होने से चिडचिड़ापन आ सकता है।
भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 3
सिंह - पॉजिटिव - आज कुछ पुराने मतभेदों व झगड़ों का निराकरण होगा। साथ ही आपकी विनम्र स्वभाव से लोकप्रियता और साख में वृद्धि होगी। परंतु जमकर मेहनत करने की जरूरत है।
नेगेटिव - किसी-किसी समय आप पर नकारात्मकता हावी हो सकती है। लेकिन आप आत्मबल व मनोबल से आप उस पर कंट्रोल कर लेंगे और पुनः अपने काम में पूरी तरह लग जाएंगे।
व्यवसाय - कोई नया व्यापार या काम आरंभ किया है तो उसमें मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी। इसलिए हिम्मत बनाए रखें। कर्मचारियों से संबंधित समस्या भी दिन के दूसरे पक्ष में हल हो जाएगी।
लव - मित्र के उपेक्षित व्यवहार की वजह से प्रेम संबंधों में कुछ अलगाव होने की संभावना है। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य - कफ, खांसी जैसी कोई परेशानी महसूस हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करना अधिक फायदेमंद रहेगा।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 7
कन्या - पॉजिटिव - संतान संबंधी किसी समस्या का हल मिलने से मन में सुकून रहेगा। भाइयों को भी उनकी किसी प्रॉब्लम के कारण आपके सहयोग की आवश्यकता है और आप पूरी लगन से उनके लिए हेल्पफुल रहेंगे।
नेगेटिव - कुछ समय से आपकी कई योजनाएं गलत साबित हो रही है। सपनों की दुनिया से बाहर आए और हकीकत को समझकर कार्य करें। परिवार में भी अधिक हस्तक्षेप ना रखें।
व्यवसाय - व्यवसायिक कार्यों में किसी वरिष्ठ अनुभवी व्यक्ति की राय अवश्य लें तथा अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। अभी मेहनत ज्यादा रहेगी। परंतु उसके विपरीत लाभ कम की आशंका है।
लव - पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे परंतु अपने विचारों में लचीलापन रखें। ज्यादा हस्तक्षेप ना करें।
स्वास्थ्य - ज्यादा गरिष्ठ व बाहरी खाना खाने से बच्चे के पेट में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 4
तुला - पॉजिटिव - आपकी अपने काम के प्रति समर्पण भावना आपके लिए कुछ नए मार्ग प्रशस्त कर रही है। समाजसेवी संस्थाओं में आपका सहयोग आत्मिक शांति प्रदान करेगा। धर्म, कर्म और अज्ञात में रुचि बनी रहेगी।
नेगेटिव - आज किसी वस्तु के चोरी होने की प्रबल संभावना है। अपनी चीजों का पूरा ध्यान रखें। किसी भी बाहरी व्यक्ति पर अधिक विश्वास ना करें। कोशिश करके सारे काम स्वयं ही करें।
व्यवसाय - व्यवसाय में नए अनुबंध मिलने वाले हैं। समय का फायदा उठाएं और भरपूर मेहनत करें। परंतु ध्यान रखिए, कोई गोपनीय बात भी उजागर हो सकती है। जिसे आप गुप्त रखना चाह रहे थे।
लव - पति पत्नी के बीच रोमांटिक माहौल रहेगा। परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य - मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की थकान हावी हो सकती है। समय-समय पर आराम भी लेते रहे।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8
वृश्चिक - पॉजिटिव - कोई पुश्तैनी जमीन जायदाद संबंधी समस्या चल रही है तो उसका हल मिलने की उम्मीद है। आपकी लगन व हिम्मत कोई अप्रत्याशित लाभ भी करवाएगी। घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न हो सकता है।
नेगेटिव - कभी-कभी आप अपने अंदर आत्मबल में कमी महसूस करेंगे। इसकी वजह कोई पुरानी नकारात्मक बातें याद आना हो सकती हैं। मन में क्रोध की भावना भी रहेगी।
व्यवसाय - व्यावसायिक गतिविधियां पूर्ववत सामान्य ही रहेंगी। पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यों पर अधिक ध्यान दें। उनसे कुछ फायदा होने की संभावना है।
लव - परिवार की समस्याओं पर आज अधिक ध्यान आपको ही देना पड़ेगा। जीवन साथी आराम के मूड में रहेंगे।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी-किसी समय बस कमजोरी सी महसूस हो सकती है। इसकी वजह बदलता वातावरण ही है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2
धनु - पॉजिटिव - आज सोच-विचार व आत्मनिरीक्षण करने का समय है। उससे आप अपनी कुशलता व समझदारी द्वारा सुखद परिणाम प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। कोई असंभव कार्य के बनने की रूपरेखा भी बनेगी।
नेगेटिव - घर में भाइयों के साथ किसी प्रकार का वाद-विवाद हो सकता है। परंतु आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा उसे निपटाने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ ध्यान रखना है कि अहम को अपने व्यवहार पर हावी ना होने दें।
व्यवसाय - पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में कुछ गतिविधियां अभी रुकी रहेंगी। परंतु कुछ समय पश्चात इसमें फिर से गति आएगी। इसलिए निराश होने की आवश्यकता नहीं। किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित हो रखे।
लव - पति-पत्नी के बीच अहम का टकराव आ सकता है जिसका असर घर पर भी पड़ेगा। इसलिए अपने स्वभाव को संयमित रखें।
स्वास्थ्य - बदलते मौसम की वजह से वायरल बुखार जैसी स्थिति महसूस हो सकती है। लापरवाही ना करके तुरंत इलाज ले।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5
मकर - पॉजिटिव - किसी धार्मिक स्थल पर सेवा से संबंधित कार्यों में समय अधिक व्यतीत होगा। आय और व्यय में समानता बनी रहेगी। अगर किसी स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है तो आज उससे संबंधित कार्य बनने की संभावना है।
नेगेटिव - कभी-कभी आपका बहुत अधिक सोचना और योजनाओं में ही पूरी तरह उलझे रहने से कई बनते कार्यों में रुकावट आ जाती हैं। ज्यादा डिसीप्लिन बनना भी कभी-कभी दूसरों के लिए समस्या का कारण बन जाता है।
व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। वित्तीय मामलों में भी प्रगति होगी। नौकरी संबंधित कार्यों में अभी स्थिरता आई हुई है परन्तु जल्दी ही इस में तरक्की के योग बनने वाले हैं।
लव - घर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में जीवनसाथी का सहयोग आपको मानसिक रूप से सुकून प्रदान करेगा तथा वातावरण सुखमय बना रहेगा।
स्वास्थ्य - वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से पूरी तरह अपना बचाव करें तथा दिनचर्या को सीमित रखें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1
कुम्भ - पॉजिटिव - दोस्तों के साथ कुछ पुरानी स्मृतियां ताजा होंगी। जिससे मन को खुशी रहेगी। कोई कोर्ट केस चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में होने वाला है। इसलिए पहले ही उस पर पूरा काम करके रखें।
नेगेटिव - आज बाहरी गतिविधियां तथा मेल-जोल से दूर रहें। अधिकतर समय अपने घर पर ही व्यतीत करें। क्योंकि किसी प्रकार के कलह की आशंका लग रही है। संतान से संबंधित भी कोई चिंता रह सकती है।
व्यवसाय - व्यवसायिक क्षेत्र में सारे निर्णय स्वयं ही लें। किसी का हस्तक्षेप ना होने दें। नौकरी सेवारत व्यक्तियों को अपना टारगेट पूरा करने से प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
लव - संतान के किसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी में नोक-झोंक हो सकती है परंतु घर का वातावरण सुखमय ही बना रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा फिर भी गर्मी की वजह से पेट में गड़बड़ हो सकती है। तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: गहरा नीला, भाग्यशाली अंक: 4
मीन - पॉजिटिव - आज का गोचर कह रहा है कि दूरदराज रह रहे संबंधियों और मित्रों से पुनः संपर्क स्थापित करें। यह संपर्क आपके व उनके लिए फायदेमंद साबित होंगे। भाग्य आपका साथ दे रहा है। अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें।
नेगेटिव - परंतु यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि किसी को बिन मांगे सलाह ना दें। इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ सकता है। साथ ही अपने गुस्से पर भी काबू रखें।
व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियों में पिछले कुछ दिन से सुधार तो आ रहा है। परंतु अभी स्थिति ज्यादा लाभदायक नहीं है। इसलिए धैर्य बनाकर रखें। लाभ के स्रोत बनेंगे परंतु मंद गति से ही।
लव - आप व्यवसाय और परिवार दोनों में समन्वय बनाकर रखेंगे। साथ ही परिवार का कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके मार्गदर्शन में पूर्ण होगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता ना करें। सिर्फ हल्का-फुल्का का तनाव रह सकता है।
भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 7
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे
if you have any doubt,pl let me know