इटली की फिल्म अभिनेत्री करेंगे पूर्वांचल विश्वविद्यालय से पीएचडी

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, जौनपुर


इटली तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता पहुंच चुकी है। देश-विदेश के लोग यहां पढ़ाई करने के लिए आने लगे हैं। इटली की फिल्म अभिनेत्री यहां से पीएचडी करेंगी।

विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी विदेशों में जाकर जहां अपने शोध पत्रों के जरिए विश्वविद्यालय की पहचान बना रहे हैं, वहीं विदेश के लोग भी अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ने को उत्सुक हैं। इटली की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री एवं संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली ओपेरा गायिका जियोकोंडा वेसचिल्ली वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में पीएचडी करेंगी। उनके आवेदन पत्र को कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने अनुमति दे दी है। जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वह बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक है। साथ ही मुंबई में सुखविंदर सिंह, हरिहरन, गीनो बैंक, निलाद्री कुमार जैसे कलाकारों के साथ ओपेरा और शास्त्रीय संगीत के बीच पहले फ्यूजन के रूप में लाइव प्रदर्शन भी कर चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top