- लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में 11 जून से थे भर्ती
- पेट में रक्तस्राव होने पर 13 जून को हुई थी सर्जरी
फाइल फोटो। |
लंबे समय से बीमार चल रहे मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में सुबह 5.30 बजे उन्होंन अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर उनके पुत्र आशुतोष टंडन के त्रिलोकीनाथ रोड स्थित सरकारी बंगला ले जाया गया है। जहां राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को मेदांता हॉस्पिटल में तबियत खराब होने पर भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर बाईपैप मशीन पर शिफ्ट किया था। तबियत दोबारा खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें दोबारा वेंटीलेटर पर ले लिया था। उन्हें लाइफ सेविग उपकरणों पर रखा गया था। उसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि राज्यपाल के फेफड़ों और श्वसन तंत्र की मांसपेशियां कमजोर हो गई थीं। इसलिए फेफड़े ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे। किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रही थी, इसलिए उनकी डायलिसिस चल रही थी। वह लिवर रोग से भी पीड़ित थे। इलाज के दौरान सुबह 5:35 पर हार्ट फेल होने से उनकी मौत हो गई।
पुराने घर 12 बजे जाएगा पार्थिव शरीर
लालजी टंडन का पार्थिव शरीर उनके पुत्र आशुतोष टंडन के नाम त्रिलोकनाथ रोड स्थित सरकारी बंगले से 12:00 बजे चौक स्थित पुराने घर सोंधी टोला जाएगा। वहां से दोपहर 3:00 बजे उनका अंतिम संस्कार गोमती तट पर गुलाला घाट पर किया जाएगा।
if you have any doubt,pl let me know