ब्रेकिंग न्यूज : हरदोई के कोरोना पॉजिटिव सीओ की मौत

0

  • हरदोई जिला अस्पताल में कोरोना की जांच में निगेटिव आई थी रिपोर्ट
  • लखनऊ के पीजीआइ में इलाज के दौरान हो गई मौत, महकमे में शोक

सीओ नागेश मिश्र। फाइल फोटो
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ

हरदोई के हरियावां सर्किल के क्षेत्राधिकारी (सीओ) नागेश मिश्रा की लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में रविवार सुबह मौत हो गई। उन्हें जिला अस्पताल हरदोई से लखनऊ रेफर किया गया था, जहां जांच में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस पर उन्हें शनिवार शाम को ही पीजीआई शिफ्ट किया गया था। उनके निधन से महकमे के साथियों में शोक है।

हरदोई की हरियावां सर्किल सीओ नागेश मिश्रा लगभग 10 दिन से बीमार थे। उनके फेफड़े में संक्रमण होने पर डॉक्टर निमोनिया का इलाज कर रहे थे। सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में उनका कोरोना की जांच कराई थी, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उसके बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था, जहां वे आइसीयू में वेंटीलेटर पर थे। जब लखनऊ में डॉक्टरों ने दोबारा जांच कराई तो कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। शनिवार शाम उन्हें पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले नागेश मिश्रा हरदोई जिले की शहर कोतवाली, सांडी व पिहानी में बतौर कोतवाल तैनात रहे। सूचना मिलने के बाद उनके सहयोगी गमगीन हो गए। उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top