जब से सरकार ने आंवले को एक जिला-एक उत्पाद (ओडी-ओपी) के रूप में चुना है, तब से उत्पादों का प्रचार-प्रसार और तेज हो गया है। लॉकडाउन हटने के बाद से आंवला फैक्ट्रियों में उत्पादन तो शुरू हुआ, लेकिन ऑडर नहीं मिल रहे हैं। खरीदारी की रफ्तार तेज नहीं हुई है। इसलिए अब विदेशी कैंडी के मुकाबले आंवला कैडी को तैयार किया गया है। इसके लिए प्रयास भी शुरू हो गए हैं। इसका असर भी दिखने लगा है। आंवला कारोबारी लोखंडवाला कहते हैं कि आंवला की कैंडी की डिमांड बढ़ने लगी है। साल में करीब 300 टन आंवले के उत्पाद की खपत है। साल भर में ₹30 करोड़ से अधिक का व्यापार होता है। अगर विदेशी फ्रूट जूस और कैंडी की बिक्री में कमी जारी रही तो निश्चित रूप से उद्यमियों को इसका फायदा मिलेगा।
चीन-मलेशिया को टक्कर देगी आंवला कैंडी
July 03, 2020
0
बरसों से प्रतापगढ़ में आंवले से बने विभिन्र उत्पाद जैसे लड्डू, बर्फी, शैंपू, जूस, मुरब्बा का व्यापार हो रहा है। अब आंवला टेस्ट कैंडी नई संभावनाओं के साथ सामने है। चीन और मलेशिया से आई फ्रूट कैंडी को यहां की आंवला कैंडी टक्कर देगी। इसे नई तैयारी के साथ उतारा जा रहा है।
Tags
Share to other apps
if you have any doubt,pl let me know