लखनऊ विश्वविद्यालय : गर्भ संस्कार और टूरिज्म में ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्सेज

0

  • विवि प्रशासन ने न्यूनतम शुल्क 18 हजार व अधिकतम 37 हजार किया निर्धारित


प्रारब्ध न्यूज डेस्क


कोरोना काल में लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाई की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में कई नए डिप्लोमा कोर्सेज शुरू किए जा रहे हैं, इन्हें ऑनलाइन किया जा सके। इसमें साइबर लॉ, गर्भ संस्कार, राइट टू इन्फॉर्मेशन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम हैं। टूरिज्म और वाइल्ड लाइफ डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी। विवि प्रशासन ने डिप्लोमा पाठ्यक्रम में एडऑन की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।

अब सभी डिप्लोमा कोर्सेज में इच्छुक अभ्यर्थी सीधे आवेदन कर सकेंगे। डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी को ही प्रवेश दिया जाता था।

विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति ने छात्र हित में यह पहल की है। सभी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज के पाठ्यक्रमों का रिव्यू किया जा रहा है। उसके बाद विभागाध्यक्षों से उनके विभागों में संचालित होने लायक डिप्लोमा कोर्सेज का प्रस्ताव भी मांगा गया है। विभागाध्यक्षों से मिली सूची के आधार पर दो वर्षों से इन पाठ्यक्रमों को एडऑन की श्रेणी में डालने से सभी करीब-करीब बंद हो गए थे। इसलिए एडऑन की अनिवार्यता समाप्त करने का फैसला लिया गया है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई रोजगारोन्मुखी ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए हैं। इन कोर्सेज का अधिकतम शुल्क 18 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।


इतना पड़ेगा शुल्क

डिप्लोमा पाठ्यक्रम का न्यूनतम शुल्क 18 हजार रुपये होगा, जिसमें न्यूनतम 30 सीटों की अनिवार्यता है। प्रवेश और इनरोलमेंट फीस अलग से भुगतान करनी होगी। पीजी डिप्लोमा इन एक्सप्लोरेशन रिसोर्सेज एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल डिप्लोमा इन क्लीनिकल साइकोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में न्यूनतम फीस 37 हजार रुपये है।


इन पाठ्यक्रमों में होंगे दाखिले


  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट : 60 सीटें
  • डिप्लोमा इन इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन : 30 सीटें
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट ऑफ फाउंडेशन इन टूरिज्म एंड ट्रेवल 60 सीटें  
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट ऑफ इंडियन टूरिज्म एंड ट्रेवल : 60 सीटें
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट ऑफ इंडियन टूरिज्म डेस्टिनेशन : 60 सीटें
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट ऑफ ग्लोबल टूरिज्म एंड डेस्टिनेशन : 60 सीटें
  • एडवांस डिप्लोमा इन क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स : 30 सीटें
  • एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग : 30 सीटें
  • प्रोफेशनल डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलॉजी : 16 सीटें
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन सक्सेजफुल कॅरियर बिल्डिंग : 30 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन एपिडेमियोलॉजी एंड बायोस्टेट : 30 सीटें
  • पोस्ट एमए डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन रेग्युलर : 30 सीटें 
  • पीजी डिप्लोमा इन राइट टू इन्फॉर्मेशन एंड डेमोक्रेसी : 30 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन : 30 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ : 30 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन एचआईवी एड्स एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन : 30 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटी एंड ह्यूमन राइट्स : 30 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन सायबर लॉ : 40 सीटें 
  • पीजी डिप्लोमा इन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट : 40 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन गर्भ संस्कार : 30 सीटें
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन गर्भ संस्कार : 50 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी : 15 सीटें
  • डिप्लोमा इन डेटा अनालसिस विद स्टैटिकल पैकेज फॉर सोशल साइंसेंज : 30 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन तमिल रेग्युलर : 20 सीटें
  • प्रोफिशिएंसी इन तमिल रेग्युलर : 20 सीटें
  • पीजी डिप्लोमा इन बायो डायवर्सिटी वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट : 30 सीटें
  • ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा इन वाइल्ड लाइफ जर्नलिज्म : 30 सीटें
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन आर्थोनोलॉजी : 20 सीटें
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्यूएटिक वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन : 20 सीटें
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन वेस्टलैंड मैनेजमेंट : 20 सीटें
  • डिप्लोमा इन फ्रेंच : 20 सीटें व प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेग्युलर : 60 सीटें।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top