- फतेहपुर क्षेत्र के अवैध खनन से जुड़ा एक ऑडियो वायरल
- जिसमे वह खनन माफिया से डीलिंग करते हुए सुनाई दिए
- क्षेत्र में गाड़ी छुड़वाने का खनन माफिया को दिया आश्वासन
बर्रा में अपहरणकर्ताओं को पीड़ित परिवार से 30 लाख रुपए की फिरौती दिलवाने के मामले में चर्चित चल रहे थाना प्रभारी रणजीत राय का एक और आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।सोशल मीडिया पर वायरल आडियो थाना प्रभारी रणजीत राय और अवैध खनन कराने वाले फतेहपुर निवासी भदौरिया का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में बर्रा, थाना प्रभारी रणजीत राय और खनन माफिया भदौरिया के बीच खनन को लेकर डीलिंग का वार्तालाप सुनाई दे रहा है। जिसमें वह खनन माफिया को यह आश्वासन दे रहे है कि उनके थाना क्षेत्र में अगर कोई भी गाड़ी पकड़ता है तो वह देख लेंगे।
वायरल ऑडियो में हो रही बातचीत :
खनन माफिया : हेलो
रणजीत राय : उनकी रिकार्डिंग रखे हो।
खनन माफिया : भइया डायरेक्ट मिलने गए थे चौकी।
रणजीत राय : हां
खनन माफिया : तो यही बोल रहे तो हमने कहा भइया से बात कर ले।
रणजीत राय : हां, अभी गए थे।
खनन माफिया : हां अभी गए थे।
रणजीत राय : अच्छा।
खनन माफिया : बोल रहे थे कि दिन में तुम एसएचओ साहब से मिलने गए थे। तुम ही थे ना तो हमने कहा हां। कहने लगे क्या बात हुई तो हमने कहा भइया से बात हो गई। तो कहने लगे भइया से क्या। एसएचओ साहब चाहेगे तो चलवा लेंगे। जब तक हमारे क्षेत्र में डालोंगे तो हमारा बनता है।
रणजीत राय : हां
खनन माफिया : तो कहते है ऐसे नहीं चल पाएगा। ज्यादा करेंगे तो हम 112 डॉयल करवा देंगे। खनन का एक नंबर दिखाया। खनन बाबू या किसी और का।
रणजीत राय : हां। कौन कह रहे थे सुभाष कह रहे थे।
खनन माफिया : हां-हां। तो कह रहे थे कि हम खनन बाबू को बुलाकर रिपोर्ट करवा देंगे।
रणजीत राय : अच्छा ठीक है तुम कह दो रिपोर्ट दर्ज करवा दो।
खनन माफिया : तो वही ठीक है तो हमने अभिलाष भइया को बताया तो उन्होंने आपसे बताने के लिए कहा। तो हमने कहा कि भइया को बता दें।
रणजीत राय : नहीं-नहीं तुम करो। खनन बाबू को बुला लेने दो। देखते है हम, क्या करते है।
खनन माफिया : ठीक है भइया , हम गाड़ी भेज लें।
रणजीत राय : हां ठीक है।
खनन माफिया : पकड़ेगे तो हम फोन करेंगे।
रणजीत राय : हां ठीक है, ठीक है।
खनन माफिया : प्रणाम भइया।
रणजीत राय : प्रणाम।
if you have any doubt,pl let me know