कानपुर मुठभेड़ : कुख्यात विकास दुबे के भाई का लखनऊ का मकान भी ढहेगा

0
 शासन के आदेश पर तैयार की जा रही फाइल, जल्द हो सकती है कार्रवाई

प्रारब्ध न्यूरो ब्यूरो, लखनऊ

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की मुठभेड़ के दोषी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर शिकंजा कसने लगा है। शनिवार को पुलिस ने उसके गांव का किलेनुमा मकान जेसीबी से ढाह दिया गया। उसकी लग्जरी गाड़ियां और ट्रैक्टर भी रौंद दिए गए। अब लखनऊ में उसका व उसके भाई का मकान भी ढहाने की तैयारी हो रही है। 
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी को पत्र लिखा है। ताकि मकान ढहाने का आधार तैयार किया जा सके। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश एवं विकास दुबे के लखनऊ के कृष्णानगर की इंद्रलोक कॉलोनी में दो मकान हैं। शासन से आदेश के बाद एलडीए के इंजीनियरों द्वारा फाइल तैयार की जा रही है। एलडीए ,दोनों के मकान ढहाने के लिए पुख्ता आधार खोजने में जुटा है। पुलिस कमिश्नर ने एलडीए वीसी को पत्र लिखकर विकास व उसके भाई के मकानों का विवरण मांगा। एलडीए से पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top