कुख्यात विकास दुबे ने धमका कर ली थी सरकारी एंबेस्डर कार

0

  •  कुख्यात विकास दुबे के लखनऊ स्थित आवास पर बरामद एंबेसडर कार का खुलासा
  •  एसीपी कृष्णा नगर दीपक सिंह एवं उनकी टीम द्वारा की गई जांच पड़ताल में खुलासा
 
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ

कानपुर के चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में पुलिस मुठभेड़ के मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगेस्टर विकास दुबे के भाई के लखनऊ स्थित घर से बरामद सरकारी एंबेस्डर कार का खुलासा हो गया है। एसीपी कृष्णा नगर दीपक सिंह एवं उनकी टीम की जांच में खुलासा हुआ है। नीलामी में खरीदी गई सरकारी कार को कुख्यात विकास दुबे व उसके भाई ने गाड़ी मालिक को धमका कर ले ली थी। गाड़ी मालिक ने उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। 
 
पुलिस के मुताबिक़ परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2009 में एंबेस्डर कार UP 32 BG 0156 की नीलामी की गई थी। नीलामी में विनीत पांडेय ने कार खरीदी थी। गाड़ी मालिक विनीत ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि एंबेस्डर कार यूपी 32 BG 0156 नीलामी में खरीदी थी। उसके बाद कानपुर निवासी विकास दुबे, उसका भाई दीपक दुबे तथा दो अन्य साथियों के साथ मेरे घर आया था। धमकाते हुए कहा कि जो सरकारी कार तुमने नीलामी में खरीदी है मुझे दे दो। अगर नहीं दोगे तो अच्छा नहीं होगा। उसके डर से मैंने अपनी कार और उसकी चाबी विकास दुबे को दे दी। कार लेकर जाने के बाद कई बार विकास दुबे एवं  दीपक दुबे के घर जाकर अपनी गाड़ी मांगी, लेकिर मुझे धमकी देकर भगा दिया। उसकी तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top