दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की करंट लगने से मौत

0

  • लॉकडाउन में अपने माता-पिता के पास बुद्धि विहार सेक्टर-दो आए थे

विकास त्यागी की फाइल फोटो।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, मुरादाबाद


जिले के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार सेक्टर-दो में अपने घर आए दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की में करंट लगने से मौत हो गई। कोरोना काल में लॉकडाउन में वह अपने परिवार के साथ माता-पिता के पास आए हुए थे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से चयनित विकास त्यागी दिल्ली यूनिवर्सिटी के भास्कराचार्य कॉलेज अॉफ अप्लाइड साइंसेज में तैनात थे। कॉलेज के पास द्वारिका में ही अपने परिवार के साथ रहते थे। लॉकडाउन में माता-पिता के पास बुद्धि विहार सेक्टर दो में विवेकानंद पार्क स्थित अपने घर आए थे। पिता रामपाल सिंह केजीके कॉलेज के रिटायर्ड प्राचार्य हैं। सुबह हुई बारिश के चलते मकान के निचले हिस्से में बारिश का पानी भर गया था। घर में करंट फैलने की आशंका से इन्वर्टर का प्लग निकालने के दौरान करंट की चपेट में आ गए। परिवार वाले उनको निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोहल्ले के लोग नगर निगम की लापरवाही को हादसे का कारण मान रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top