- कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याल का अतिरिक्त प्रभार
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम पर मुहर लगा दी है। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के भू-भौतिकी विज्ञान विभाग के प्रो. शंकर सिंह को कुलपति बनाया है। उनकी नियुक्ति कायभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए की गई है। राज्यपाल ने इसके अतिरिक्त जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति के लिए नाम फाइलन नहीं होने से विलंब हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्यपाल ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया है। वह अपने दायित्व के साथ-साथ वहां के कुलपति भी नियुक्त किए गए हैं। बता दें कुलपति प्रो. राजा राम यादव का कार्यकाल 1 अगस्त 2020 को समाप्त हो रहा है।
if you have any doubt,pl let me know