- एम्स की एथिक्स कमेटी से ह्यूमन फेज-वन ट्रायल की अनुमति
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) में स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सीन मानव में इस्तेमाल (ह्यूमन ट्रायल) सोमवार 20 जुलाई से शुरू होगा। एम्स दिल्ली की एथिक्स कमेटी की शनिवार को हुई बैठक में मानव में प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल की सहमति प्रदान कर दी गई है। कोरोना वैक्सीन कोवाक्सीन के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल की मंजूरी मिलते ही सोमवार से सामान्य व्यक्तियों पर उनकी सहमति के बाद इस्तेमाल की जाएगी।
एम्स सूत्रों के मुताबिक ह्यूमन ट्रायल के लिए 10 घंटे के अंदर 1000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को केवल पंजीकृत किए जाने की अनुमति दी गई है। वैक्सीन को लेकर अन्य 12 सेंटर्स ने पहले ही परीक्षण शुरू कर दिया है। उन्हें मानव पर इस्तेमाल की पहले ही मंजूरी मिल गई थी। इसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर और गोरखपुर के निजी अस्पताल भी शामिल हैं।
एम्स के प्रो. संजय राय के मुताबिक इच्छुक स्वस्थ्य व्यक्ति फोन करके वैक्सीन के ट्रायल के लिए अपना नाम और पता रजिस्टर करा सकता है। इसके लिए ईमेल भी स्वीकार किए जा रहे हैं।
वैक्सीन के ट्रायल के लिए करें संपर्क
if you have any doubt,pl let me know