प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे ने मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करके साथियों समेत फरार है। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सोमवार को कुख्यात विकास दुबे पर पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने इनाम बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया है। उधर, प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पल पल के घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।
विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए 2 जुलाई की रात सीओ बिल्हौर की अगुवाई में पुलिस टीम उसके गांव गई थी। जहां विकास दुबे और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सीओ, तीन सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही शहीद हो गए थे। वहीं सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस पर पुलिस ने पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है। कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यस और उनकी पूरी टीम लगी हुई है। अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस महानिदेशक ने बैठक कर विकास के गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी है।
if you have any doubt,pl let me know